केजरीवाल सरकार हर मोर्चे पर विफल, अपराध के मामलों में भी “आप” के विधायक शामिल: वीरेन्द्र सचदेवा

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (11 नवम्बर 2024): दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने दिल्ली सरकार पर तगड़ा हमला करते हुए कहा कि दिल्ली में विकास और प्रशासन के हर मोर्चे पर यह सरकार पूरी तरह से विफल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदूषण, शिक्षा, स्वास्थ्य, जल आपूर्ति, सार्वजनिक परिवहन और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के क्षेत्रों में केजरीवाल सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं। इसके साथ ही भ्रष्टाचार और कुशासन के मामलों में भी दिल्ली सरकार अग्रणी रही है।

सचदेवा ने कहा, “अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के विकास को प्राथमिकता देने के बजाय शीशमहल और व्यक्तिगत स्वार्थों को बढ़ावा दिया है। दिल्ली की जनता अब इस सरकार से थक चुकी है और अगले 90 दिनों में वह इनकी विदाई सुनिश्चित करेगी।”

दिल्ली में हाल ही में हुई कुछ अपराध घटनाओं के संदर्भ में बात करते हुए, वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस को और अधिक सख्त कदम उठाने चाहिए। सचदेवा ने यह स्पष्ट किया कि इन घटनाओं में अधिकांश आपसी रंजिश से जुड़ी थीं, और पुलिस के अच्छे क्राइम डिटेक्शन रिकॉर्ड के बावजूद अपराधों पर पूरी तरह से काबू पाने की जरूरत है।

भा.ज.पा. अध्यक्ष ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि “आप” के कई विधायक भी अपराधों में शामिल रहे हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि केजरीवाल के कई विधायक जैसे प्रकाश जरवाल, संजीव झा, अखिलेशपति त्रिपाठी, अमानुलतलहा खान, और नरेश बालयान का नाम भी अपराधों से जुड़ा रहा है। इसके अलावा, “आप” के एक विधायक का नाम तो एक गैंगवार हत्या के मामले में भी सामने आया है।

सचदेवा ने कहा, “केजरीवाल और उनकी सरकार को यह समझ लेना चाहिए कि अब जनता का रुख पूरी तरह से उनके खिलाफ हो चुका है। अब वे जितनी मर्जी बयानबाजी कर लें, दिल्ली की जनता आगामी चुनावों में उन्हें सत्ता से बाहर कर देगी।”

यह बयान दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने दिल्ली में हाल ही में हुई अपराध घटनाओं के बाद दिया, जो उनकी पार्टी के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बनी हुई थीं।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।