उत्तम नगर विधायक नरेश बालयान की टिप्पणी पर भाजपा का रोष प्रदर्शन, इस्तीफे की मांग

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (05 नवंबर 2024): दिल्ली भाजपा की महामंत्री एवं सांसद कमलजीत सहरावत के नेतृत्व में उत्तम नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक नरेश बालयान के खिलाफ एक बड़ा विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन बालयान की महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी और जनता से भद्दा मजाक करने के कारण किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगभग दो घंटे तक विधायक के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और ट्रैफिक जाम कर इस्तीफे की मांग की।

प्रदर्शन में पूर्व विधायक पवन शर्मा, नजफगढ़ जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश शौखंदा, जिला महामंत्री राज शर्मा एवं संदीप सहरावत, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष प्रेमलता गौड़, और पूर्व पार्षद किशन गहलोत समेत कई नेता शामिल हुए।

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कमलजीत सहरावत ने कहा, “विधायक नरेश बालयान पिछले दस वर्षों में केवल कुचर्चा के कारण ही चर्चित रहे हैं। उन्होंने जनता को कई बार गुमराह किया है और उनके कार्यकाल में उत्तम नगर में विकास कार्य ठप्प पड़े हुए हैं।”

सहरावत ने बालयान के उस विवादास्पद बयान पर भी टिप्पणी की जिसमें उन्होंने कहा था कि ’35 तारीख तक सड़के ठीक करा दूंगा, और उन्हें हेमा मालिनी के गाल जैसा बना दूंगा।’ उन्होंने इसे महिलाओं के प्रति असम्मान और जनता के प्रति लापरवाही का प्रमाण बताया।

पूर्व विधायक पवन शर्मा ने मांग की कि “नरेश बालयान महिलाओं और उत्तम नगर की जनता से माफी मांगे और तुरंत इस्तीफा दें। यदि ऐसा नहीं होता, तो किसी भी आप के वरिष्ठ नेता के उत्तम नगर दौरे का भाजपा विरोध करेगी।”

सहरावत ने चेतावनी दी कि आम आदमी पार्टी को फरवरी 2025 के आगामी विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।