दिल्ली में जहरीली होती जा रही हवा, AQI 286 किया गया दर्ज

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (28 अक्टूबर 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसके वजह से लोग खराब हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता शनिवार को भी खराब श्रेणी में बनी हुई है। सफर-इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में आज शनिवार को समग्र वायु गुणवत्ता 286 AQI के साथ ‘खराब’ श्रेणी में है। नोएडा में वायु गुणवत्ता 255 AQI के साथ ‘खराब’ श्रेणी में और गुरुग्राम में वायु गुणवत्ता 200 AQI के साथ ‘मध्यम’ श्रेणी में है।

इससे पहले शुक्रवार को समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 249 ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया था। तो वहीं गुरूवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 256 दर्ज किया गया था, जो ‘खराब’ श्रेणी के अंतर्गत आता है। जबकि बुधवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक 243 और मंगलवार को 220 दर्ज किया गया था।

बता दें कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।।