टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (18 अगस्त 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सितंबर महीने में G20 सम्मेलन होने जा रहा है। इस सम्मेलन में दुनिया के अर्थव्यवस्था के मुद्दों पर काम करने वाले 19 देश और यूरोपीय संघ शामिल होंगे। इस सम्मेलन का भारत पहली बार अध्यक्षता कर रहा है। ऐसे में दिल्ली पुलिस के कंधों पर सभी की सुरक्षा को लेकर बड़ी जिम्मेदारी है। G20 की सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियों पर दिल्ली पुलिस पीआरओ सुमन नलवा का बयान सामने आया है।
दिल्ली पुलिस पीआरओ सुमन नलवा ने कहा कि “दिल्ली पुलिस किसी भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम को बहुत पेशेवर तरीके से आयोजित करती है, जी20 के लिए हमारी तैयारी कुछ महीनों से चल रही है। कई एजेंसियों के साथ हमारा समन्वय निरंतर है और प्रत्येक वास्तविकता के लिए एक आकस्मिक योजना है।”
उन्होंने आगे कहा कि “तैनात किए जाने वाले स्टाफ की ट्रेनिंग कुछ महीने पहले ही शुरू कर दी गई थी। ट्रैफ़िक पुलिस सतर्क है और बड़े स्तर पर योजना बनाई जा रही है कि कौन से रूट लिए जाएंगे और ट्रैफिक को कैसे मैनेज किया जाएगा।”