टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (30/04/2023): दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी मार्लोना ने आज रविवार को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली के मुख्य सचिव को उनके असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक पत्र का आरोप लगाते हुए पत्र लिखा है, जिसमें सीएम आवास के नवीनीकरण के रिकॉर्ड की मांग की गई थी।
पत्र में पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी मार्लोना ने कहा कि “एलजी के पास किसी भी प्रकार की कार्यकारी कार्रवाई को निर्देशित करने की कोई शक्ति नहीं है, वह कानून को सीधे किसी अधिकारी को आदेश जारी नहीं कर सकता है।”
बता दें कि उपराज्यपाल ने सीएम अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास को लेकर मीडिया रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए इससे संबंधित सभी दस्तावेजों को संभालकर रखने को कहा है। उन्होंने कहा है कि इस मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपराज्यपाल कार्यालय के प्रधान सचिव ने दिल्ली के चीफ सेक्रेटी को एक पत्र लिखकर सभी दस्तावेज और फाइल सुरक्षित रखने और जांच पूरी कर 15 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।।