पेट्रोल और डीज़ल के दाम में 6 ₹ की वृद्धि।

नई दिल्ली: रेल दुघर्टनाओं, हरियाणा—पंजाब में हिंसा—आगजनी और कश्मीर में हर रोज हो रहे आतंकी कारनामों में उलझी जनता को सरकार ने धीरे—धीरे झटका देना शुरू कर दिया है। आपको जानकारी के लिए बतादें कि जुलाई महीने में ही पेट्रोल और डीजल के दामों में क्रमश: 6 रुपए और 3.67 रूपए की वृद्धि की गई। पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि से जनता अभी भी अनजान है।

दरअसल आॅयल सप्लाई करने वाली कंपनियों ने पेट्रोल—डीजल के दामों में प्रतिदिन 10 से 15 ​पैसे के हिसाब से बढ़ोतरी की। आज से कुछ महीने पहले जब सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 1 रूपए या फिर 50 पैसे की भी बढ़ोतरी करती थी तो मीडिया और विपक्ष इस मुद्दे को खूब उछालते थे लेकिन अब सीधे पेट्रोल—डीजल कीमतों में 6 रुपए और 3.67 रूपए की बढ़ोतरी हो गई लेकिन किसी को पता तक नहीं चला।

केंद्र सरकार की ओर से 16 जून को लागू किए गए डायनैमिक फ्यूल प्राइसिंग के बाद से हर रोज कच्चे तेल के दाम घटते—बढ़ते रहे। इससे पहले 15 दिनों बाद ही पेट्रोल-डीजल के कच्चे तेल के दामों में परिवर्तन किया जाता था।