टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (10 अक्टूबर 2022): गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने वाली याचिका पर सुनवाई करने से उच्चतम न्यायालय ने इनकार कर दिया है। न्यायालय के रुख के बाद याचिकाकर्ताओं ने याचिका वापस ले ली। जस्टिस संजय किशन कौल ने याचिकाकर्ताओं के वकील से पूछा कि क्या अब कोर्ट का यही काम है? इससे किसके मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है?
न्यायमूर्ति कौल ने कहा कि आप ऐसी याचिका दायर करते हैं कि हम जुर्माना लगाने को मजबूर हो जाए। जवाब देते याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि गौरक्षा भारत सरकार के लिए महत्वपूर्ण है।सरकार ने सभी मामलों में कहा है कि गायों की हमेशा रक्षा की जानी चाहिए। कोर्ट ने कहा कि वे इस याचिका पर सुनवाई नहीं करेगी, जिसके बाद याचिकाकर्ताओं ने याचिका वापस ले ली।।