टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (13 मई 2024): देशभर में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया जारी है। अगर बात नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र की करें तो इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर सरगर्मी साफ देखने को मिल रही है। दिल्ली की सबसे चर्चित और हॉट सीट नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन की तरफ से आप प्रत्याशी सोमनाथ भारती और बीजेपी प्रत्याशी बांसुरी स्वराज चुनावी मैदान में हैं। आप प्रत्याशी सोमनाथ भारती मालवीय नगर से वर्तमान में विधायक भी हैं और इस बार लोकसभा चुनाव में सोमनाथ भारती नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से सांसद बनने के लिए लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं। इसी बीच टेन न्यूज नेटवर्क की टीम लगातार सांसद प्रत्याशी से बातचीत कर रही है।
नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सोमनाथ भारती ने इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा के सात सांसदों में से 6 के टिकट काटने पर कहा कि उसी का परिणाम है कि बीजेपी इस समय घबराई हुई है और घबराहट में बीजेपी को हार का डर है। अगर मोदी फैक्टर होता तो टिकट क्यों काटते। उनको इतना अहंकार था कि हम जिसको टिकट देंगे वही जीत जाऐगा। उनको मालूम था इसलिए एक पूर्वांचली सीट को छोड़कर सभी सांसद का टिकट कटा है। पूर्वांचली सीट पर इसलिए टिकट नहीं कटा है क्योंकि बीजेपी पूर्वांचलियों को नाराज नहीं करना चाहती।लेकिन बीजेपी के सातों सांसदों के दोनों कार्यकाल का जो रवैया था वह पूरा एंटी पीपल था, एंटी डेमोक्रेसी और एंटी कॉन्स्टिट्यूशन था।
आगे सोमनाथ भारती ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सातों लोकसभा की सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत होगी। सातो सीटें निकालेंगे इसका कारण इसलिए साफ है क्योंकि हमारी पार्टी में अहंकार नहीं है मैं कोई 400 पर का नारा नहीं दे रहा है। मैं सिर्फ यही कह रहा हूं कि जनता दुखी है और त्रस्त है। बीजेपी के सातों सांसद ने जनता लिए एक धेले का काम नहीं किया। जब जनता को ज़रूरत थी तो उपलब्ध नहीं थे। कोरोना काल में सब का फोन बंद था। जनता त्रस्त थी। यहां तक कि मैंने सोमनाथ भारती ने श्मशान घाट में जाकर लोगों का अंतिम संस्कार तक किया। आगे उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जब जनता को परिवार कहते हो तो परिवार का दायित्व उठना सीखो।
बता दें दिल्ली में 25 मई को चुनाव होने और 4 जून को परिणाम घोषित होंगे। आपको क्या लगता है कि इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी की दिग्गज नेता सुषमा स्वराज की बेटी बीजेपी प्रत्याशी बांसुरी स्वराज यहां से बाजी मारेंगे या फिर यहां से इंडिया गठबंधन से आप प्रत्याशी सोमनाथ भारती जीतेंगे। आपको क्या लगता है दोनों प्रत्याशी में से कौन सा प्रत्याशी नई दिल्ली लोकसभा का सांसद बनेगा उसका नाम हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।