बार बौद्धिक रूप से उच्च स्तर का हो : वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत दावे | सुप्रीम कोर्ट बार चुनाव

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (17 मई 2023): 17 मई 2023 को सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) का चुनाव होने वाला है। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन में अध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत दवे चुनावी मैदान में हैं। इस सिलसिले में 16 मई 2023 यानि कल शाम को अपनी दावेदारी पेश करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत दवे ने कहा कि वह अपनी उपलब्धियों के बारे में चर्चा नहीं करेंगे, पर सभागार को यह बताना चाहेंगे कि सुप्रीम कोर्ट भारत का सबसे शक्तिशाली संस्थान है, जिसके अंतर्गत संविधान सर्वोच्च है। उन्होंने सभागार में मौजूद लोगों से कहा कि आप सभी को भौतिक सुविधाओं की जरूरत है। हमें एक मजबूत सर्वोच्च न्यायालय, एक मजबूत सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की जरूरत है जो बौद्धिक रूप से उच्च स्तर का हो, और जो वास्तव में कार्य करता हो। उन्होंने वादा करते हुए कहा कि इन दोनो उद्देश्यों और लक्ष्यों की प्रतिपूर्ति अध्यक्ष बनने के बाद वह अवश्य करेंगे। उनके अनुसार उनके सभी कार्यक्रम और पॉलिसीज इन दो उद्देश्यों के क्रियान्वयन का कार्य करेंगे साथ ही उन्होंने बताया कि जो मित्र सचिव पद के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं, और उनका एजेंडा सुप्रीम कोर्ट की आधारभूत संरचना को अच्छा बनाना है। उनके साथ यह कार्य करने में भी मुझे अत्यंत प्रसन्नता होगी। यदि यह संस्थान गंभीर और जिम्मेदार हाथों में रहेगा, तभी संस्थान भारत के सभी बार एसोसिएशन के लिए रोल मॉडल और आईना बनने का कार्य करेगा। यह कार्यकारी समिति उच्च और सम्मनीय है। हमेशा ऐसे कई लोग हैं जो इस पद के लिए दावेदारी कर रहे हैं। लेकिन मेरी आपसे अपील है कि इस पहलू को भी आप ध्यान रखेंगे। हम आपको कोई अंतरराष्ट्रीय डिग्री या विदेशी यात्रा की पेशकश तो नहीं करेंगे पर आपके लिए मेहनत और शिद्दत से कार्य करेंगे। और अपने कार्य से इस बार एसोसिएशन को सम्मानीय पद और मजबूत स्तर तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।

आज देखना यह है की किनके गले में विजयश्री की माला आती है – डॉक्टर अदिश अग्रवाल , दुष्यंत दवे, राकेश कुमार खन्ना या कोई अन्य ।