टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (15/09/2022): दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी 16 और कूड़े का पहाड़ दिल्ली में बनाने की तैयारी कर रही हैं। उन्होंने आज गुरूवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिल्ली के तीन बड़े-बड़े कूड़े का पहाड़ बताता है कि भारतीय जनता पार्टी की एमसीडी ने पिछले 17 सालों में कूड़ा मैनेजमेंट में क्या किया है। यहां तक तो ठीक है और इन तीन कूड़े के पहाड़ों का मैनेजमेंट करना, इनको खत्म करना और यहां के कूड़े को मैनेज करना तो बात दूर की है। अब इन लोगों की साजिश है कि दिल्ली में इस तरह की 16 पहाड़ और बना दिए जाएं।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के अंदर जिस तरह से ये तीन कूड़े के पहाड़ खड़े किए हुए हैं और दिल्ली के ऊपर खतरा बने हुए हैं ये लोग वैसे ही 16 और कूड़े के पहाड़ बनाने की तैयारी कर रहे हैं। अभी तीन नहीं संभल रहे है 16 पहाड़ अगर पूरी दिल्ली में हो गए तो आप कल्पना नहीं कर सकते क्या हाल होगा?
मनीष सिसोदिया ने कहा कि इन्होंने तय किया है कि दिल्ली में कूड़े की 16 और लैंडफिल साइट बनाई जाएगी जाहिर सी बात है कि 16 और लैंडफिल साइट बनेगी। तो पूरे दिल्ली में चारों तरफ कूड़े के ही इस तरह पहाड़ दिखाई देंगे। 16 कूड़े के नए पहाड़ ये लोग दिल्ली में बनाने की तैयारी कर रहे हैं।
मनीष सिसोदिया ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि तीन पहाड़ जो इनकी कारगुजारियों की वजह से भारतीय जनता पार्टी की फैलियर की वजह से खड़े हो गए उनपे तो अभी तक कुछ किया नहीं वहां पे चार गाड़ी खड़ा करके यहां से वहां घूम रहते हैं। 16 और जगहों पर लोगों का जीना दुश्वार करेंगे और 16 और जगहों को नर्क बनाएंगे।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर इन लोगों का साजिश और प्लान कामयाब हो गया तो दिल्ली में इस तरह के 16 और पहाड़ अलग-अलग कॉलोनियों में किस तरह लोगों की जिंदगी नर्क बनाएंगे इसका हम कल्पना नहीं कर सकते।