‘गाड़ियों में 6 एयर बैग और पीछे बैठे लोगों के लिए सीट बेल्ट होना चाहिए अनिवार्य’: नितिन गडकरी

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (06/09/2022): केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि गाड़ियों में 6 एयर बैग और पीछे बैठे लोगों के लिए सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य होना चाहिए। दरअसल सड़क दुर्घटना में टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की मौत के बाद सड़क सुरक्षा का मुद्दा तेज हो गया है। इस घटना के बाद विशेषज्ञों ने पीछे बैठे यात्रियों के लिए सीट बेल्ट पहनने को अनिवार्य किए जाने की वकालत की है। इस पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सहमति जताई है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक सम्मेलन में बोलते हुए कहा कि “आम आदमी की मानसिकता को बदलने की जरूरत है। लोग सोचते हैं कि पीछे बैठने वालों को बेल्ट की जरूरत नहीं है। यह समस्या है।”

नितिन गडकरी ने कहा कि “मैं किसी भी दुर्घटना पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। लेकिन आगे और पीछे बैठने वालों दोनों को सीट बेल्ट पहनने की जरूरत है। नितिन गडकरी ने इसके साथ ही गाड़ियों में 6 एयरबैग को भी अनिवार्य बनाने की बात कही है।”