दिल्ली की सड़कें बनेंगी शानदार, चीफ सेक्रेटरी ने सभी एजेंस‍ियों को दिए आदेश

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (08/07/2022): राजधानी दिल्ली की सड़कों को शानदार बनाने के लिए दिल्ली सरकार की ओर वीकली एक्‍शन प्‍लान (Action Plan) बनाया गया है। दरअसल द‍िल्‍ली के चीफ सेक्रेटरी नरेश कुमार की ओर से गुरुवार को एक आदेश जारी क‍िया गया है। इस आदेश के अनुसार हर शनिवार को हर एजेंस‍ियों को अपने हर ज़ोन में, अपने अधीन आने वाली एक-एक सड़क को शानदार बनाने का आदेश दिया गया है। इसके अंतर्गत लोक न‍िर्माण व‍िभाग, द‍िल्‍ली नगर न‍िगम, नई द‍िल्‍ली नगरपाल‍िका पर‍िषद्, द‍िल्‍ली व‍िकास प्राध‍िकरण, एनएचएआई आद‍ि एजेंसी शाम‍िल है। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ट्विटर पर आदेश पत्र शेयर कर इस बात की जानकारी दी है।

उन्होंने ट्वीट में लिखा है, “सड़कों को शानदार बनाने के लिए दिल्ली सरकार का Weekly Action Plan : हर शनिवार, हर एजेंसी (PWD, MCD etc) अपने हर ज़ोन में, अपने अधीन आने वाली एक-एक सड़क को शानदार बनाएगी।”

आदेश में कहा गया है, “सभी एजेंसिया हर शनिवार, हर जोन में 1 सड़क की मरम्मत और सफ़ाई करेंगे। ऐसी गतिविधि संबंधित विभागों द्वारा की जानी चाहिए। ताकि सभी मरम्मत/रखरखाव/सुधार कार्य [जैसे पॉट-होल, क्षतिग्रस्त ब्लैक टॉप, क्षतिग्रस्त फुटपाथ, हरा कवर, क्षतिग्रस्त केंद्रीय कगार, सड़क पेंट, सड़क परावर्तक, स्ट्रीट लाइट, स्ट्रीट फर्नीचर (यदि कोई हो), उस सड़क पर उपलब्ध अन्य सार्वजनिक उपयोगिताओं जैसे सार्वजनिक शौचालय, पानी के एटीएम, आदि] तब और उसमें सभी संबंधितों द्वारा किए जाएंगे। इसके अलावा इस तरह की पहल में ऐसी मरम्मत/रखरखाव/सुधार अभियान के दौरान किसी भी कचरा डंप, एमएसडब्ल्यू, प्लास्टिक कचरे, मालबा, सी एंड डी कचरे या किसी अन्य कचरे को हटाने को सुनिश्चित करके ऐसी सड़कों की सफाई भी शामिल होनी चाहिए।”