अंतराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर झुग्गी झोपडियों में रहने वाले बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए किया गया जागरूक

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (26/06/2022): पुलिस कमिश्रर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में आज दिनांक 26/06/ 2022 को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट नोएडा एवं शहर में कार्यरत विभिन्न गैर सरकारी संगठन (एन०जी०ओ०) एवं चाइल्ड लाइन टीम द्वारा अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे बच्चों एवं उनके परिजनों को नशा आदि से दूर रहने के संबंध में जागरूक किया गया तथा नशा न करने की शपथ दिलाई गई और बच्चों तथा परिजनों को शिक्षा के महत्व के बारे में समझाया गया। चूंकि नशा करना एक सामाजिक बुराई है नशा करने से व्यक्ति आर्थिक, शारीरिक तथा मानसिक रूप से कमजोर हो जाता है साथ ही अपना मानसिक संतुलन खो देता है और विभिन्न प्रकार के गलत कार्य/अपराध में लिप्त हो जाता है।

जिस कारण नशा करने वाले व्यक्ति और उसके परिवार का भविष्य अंधकारमय हो जाता है। समाज में फैल रही इस बुराई के प्रति विरोध एवं जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से तथा इन गरीब बच्चों को शिक्षा दिलाने और इनके परिवारजनों को नशे से दूर रहने के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया गया।