टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (28/03/2022): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को लेकर कहा कि अगर मैं केंद्र में होता तो कश्मीरी पंडितों पर फिल्म नहीं बनाता बल्कि उनका हाथ पकड़ कर उन्हें कश्मीर में बसाता। दरअसल कल उन्होंने ‘Times Now’ न्यूज़ चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहा कि मेरे लिए कश्मीरी पंडितों का पुनर्वास जरूरी है ना कि यह फिल्म जरूरी है।
उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म जरूरी हो सकता है लेकिन मेरे लिए कश्मीरी पंडित जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि किसी के त्रासदी के ऊपर आप इतनी गंदी राजनीति कर रहे हैं और उनके ऊपर फिल्म बनाकर करोड़ों रुपए कमा रहे हैं तो यह अच्छी बात नहीं है।
उन्होंने कहा कि यदि मैं केंद्र सरकार में होता तो उनके ऊपर फिल्म नहीं बनाता बल्कि मैं उन सबका हाथ पकड़ कर उनको कश्मीर ले जाता और उन्हें वहीं बसाता जहां से उनको विस्थापित किया गया था। उन्होंने कहा मैं उनका आत्मविश्वास बढ़ाता कि देश आपके साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि आप पूछ लीजिए कश्मीरी पंडितों से उनको पिक्चर चाहिए या पुनर्वास चाहिए।