टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (7/03/2022): भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 4,362 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना वायरस से 66 लोगों का मौत हुआ है। वर्तमान में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 54,118 हैं जो कुल मामले का 0.13% है। जबकि कोरोना वायरस के दैनिक सकारात्मकता दर 0.71% है और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.73% पर है।
पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 9,620 मरीज ठीक हो चुके है। वहीं रिकवरी दर 98.68% है। भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 4,29,67,315 है और कोरोना वायरस से अब तक 5,15,102 लोगों का मौत हो चुका है।
देश में पिछले 24 घंटों में 6,12,926 लोगों का कोरोना टेस्ट किए गए हैं और अब तक 77.34 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 178.90 करोड़ लोगों को टीके की खुराक दी गई है।