मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के सामने, आंगनवाड़ी महिलाओं ने वेतन में वृद्धि को लेकर किया प्रदर्शन

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (31/01/2022): दिल्ली में आज यानी 31 जनवरी को हजारों आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके वेतन में एक पैसा भी नहीं बढ़ाया गया है इसलिए उन्होंने वेतन वृद्धि की मांग को लेकर हड़ताल किया है। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के सामने विरोध प्रदर्शन किया है। प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोधी नारे लगाए हैं।

दिल्ली में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायक यूनियन के बैनर तले यह विरोध प्रदर्शन किया गया है। आंगनवाड़ी महिलाओं ने मांग किया है कि उनकी वेतन को बढ़ाया जाए और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की अनेक मांगों में से एक मांग यह भी है कि उन्हें सरकारी कर्मचारी के रूप में मान्यता दी जाए‌।

पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास से कुछ मीटर की दूरी पर प्रदर्शनकारियों को रोक दिया जिसके बाद वे धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों ने ‘महिलाएं जब भी जागी है, इतिहास ने करवट बदली है’, ‘इंकलाब जिंदाबाद’ और ‘कर्मचारी का दर्जा हमारा अधिकार’ लिखी हुई तख्तियां प्रदर्शित कीं।