Latest News on Earthquake in New Delhi

दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके, सहमे लोग घरों से बाहर निकले

दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में बुधवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप बुधवार 12.35 मिनट पर आया और कई जगहों पर लोगों ने पांच मिनट तक झटके महसूस किए।

जानकारी के मुताबिक, भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर, यूपी, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और दूसरे राज्यों में भी महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई है, वहीं भूकंप का केंद्र पड़ोसी देश अफगानिस्तान (हिंदूकुश) में था।

गुजरात, कश्मीर, दिल्ली समेत कई राज्यों में लगे झटके

कश्मीर घाटी में बुधवार को भूकंप के झटकों से जमीन के अचानक हिल जाने से सनसनी फैल गई। फिलहाल, भूकंप में किसी प्रकार के जान माल का नुक्सान होने की जानकारी नहीं मिल पाई है।

आज वादी में लोग अपनी सामान्य दिनचर्या में व्यस्त थे कि दोपहर 12.35 बजे भूकंप के तीव्र झटकों से जमीन हिलने लगी। करीब पांच सैकेंड तक भूकंप के झटके महसूस हुए। भूकंप दो बार आया। पहली बार झटका धीमा और मात्र दो सैकेंड का रहा जबकि दूसरा भूकंप करीब दो मिनट बाद शुरु हुआ और पांच सैकेंड तक महसूस होता रहा।

भूकंप के झटकों से लोग पूरी तरह सहम गए और अपनी जान बचाने के लिए खुली जगहों की तरफ दौड़े। सड्कों पर वाहनों की आवाजाही भी थम गई। भूकंप जब शांत हो गया तो लोगों की जान में जान आई और सामान्य जनजीवन बहाल हुआ।

इन झटकों के बाद लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया। लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए हैं। दफ्तरों में काम कर रहे लोग भी सुरक्षा के लिहाज से सड़कों पर आ गए।

बता दें कि राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली अधिक तीव्रता वाले जोन 4 में आती है वहीं, भूकंप की दृष्टि से उत्तराखंड के उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रपयायग, बागेश्वर जोन पांच जबकि नैनीताल, अल्मोड़ा जोन चार में हैं। इसके अलावा नार्थ अल्मोड़ा थ्रस्ट से रामेश्वर, घाट, सरयू, भैंसियाछाना, सेराघाट, द्वाराहाट, श्रीनगर आदि से गुजरती है।