न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में आखिरी ओवर में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से किवी टीम को जीत के लिए जरूरी 19 रन बनाने से रोकने वाले गेंदबाज हार्दिक पंड्या की कप्तान विराट कोहली ने जमकर तारीफ की है. कोहली ने बताया कि उस मैच में आखिरी ओवर के तनाव भरे क्षणों में पंड्या ने उनसे क्या कहा था. पंड्या ने आखिरी ओवर में 12 रन देकर भारत को 6 रन से जीत दिला थी.
कोहली ने कहा, ‘हमें हार्दिक पंड्या पर भरोसा था, जिनके ऑफ कटर्स काफी अच्छे हैं.’ विकेट में नमी थी इसलिए गेंद उस पर रुक रही थी. मैं उनके (पंड्या) पास जाने की कोशिश की, लेकिन तीन गेंदों के बाद उन्होंने कहा, ‘मैं डाल दूंगा, आप टेंशन मत लो.’
कोहली ने कहा, ‘एक कप्तान के तौर पर जब आपको अपने गेंदबाज से इस तरह का आत्मविश्वास मिलता है तो आपके पास ज्यादा कुछ कहने को नहीं रहता है. उसे अपनी काबिलियत पर भरोसा है और वह मैच को अच्छी तरह से खत्म करता है.’
भारत ने तिरुवनंतपुरम में वर्षा प्रभावित तीसरे टी20 मैच में 8 ओवर में 5 विकेट पर 67 रन बनाए और फिर जसप्रीत बुमराह (9/2) की घातक गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड को 8 ओवर में 6 विकेट पर 61 रन से स्कोर पर रोकते हुए मैच 6 रन से जीतते हुए तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. ये भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली टी20 सीरीज जीत है.