दिल्ली सरकार के खिलाफ किया कैट्स कर्मचारि यों ने एल जी हाउस पर विरोध प्रदर्शन

दिल्ली सरकार के खिलाफ किया कैट्स कर्मचारियों ने एल जी हाउस पर विरोध प्रदर्शन । पूरी दिल्ली से सैकड़ों की संख्या में हुए कैट्स कर्मचारी एल जी हाउस पर इक्कठे । इनका आरोप है कि कैट्स एम्बुलेंस गाड़ियों की हालत इतनी अच्छी नही है कि इन्हे रॉड पर चलाया जा सके । इनमे संशाधनों ओर उपकरणों की भारी कमी है । पर्याप्त मात्रा में नही है जीवनदायक उपकरण । सीरियस मरीज को नही हाईनेक अस्पताल से दूसरे अस्पताल जे जाने लायक । कर्मचारियों का आरोप है की पुर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के समय मे इससे बहुत अच्छी की कैट्स की गाड़ियां ओर उनमे लगे जीवनदायक उपकरण । मौजूदा सरकार समय रही है नाकाम इनके संचालन को लेकर । आप सरकार ने एक bvg कम्पनी को दिया है कैट्स एम्बुलेंस की गाड़ियों के रख रखाव की जिम्मेदारी । लेकिन कंपनी भी पुरी तरह से हो रही है इनके रख रखाव में फैल । कर्मचारियों का आरोप है कि पहले भी गाड़ियों में हुए है कई हादसे । ओर सड़क पर चलते समय आग भी लगी है पहले कई बार गाड़ियों में । यदि आपने ने अभीतक मेट्रो न्यूज़ को subscribe नही किया है तो इसे subscribe करे ताकि आपको समय पर ताजा तरीन जानकारी मिल सके । और अब सुनिए क्या कहना है कैट्स कर्मचारियों का ।

https://youtu.be/r1maQUE09ZM