मुंबई| सप्ताह के आखरी कारोबारी दिन देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मजबूती का रुख है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 33,692.58 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा, निफ्टी शुरुआती कारोबार में 10,461.70 अंक की ऊंचाई पर पहुंचा. बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 94.12 अंकों की मजबूती के साथ 33,667.34 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 37.75 अंकों की बढ़त के साथ 10,461.55 पर खुला.
बता दें कि देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई थी. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 27.05 अंकों की गिरावट के साथ 33,573.22 पर और निफ्टी 16.70 अंकों की गिरावट के साथ 10,423.80 पर बंद हुआ था. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार सुबह 15.57 अंकों की तेजी के साथ 33,615.84 पर खुला और 27.05 अंकों या 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 33,573.22 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,657.57 के ऊपरी और 33,527.00 के निचले स्तर को छुआ था.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी गुरुवार सुबह 10,440.50 पर खुला और 16.70 अंकों या 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 10,423.80 पर बंद हुआ था. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,453.00 के ऊपरी और 10,412.55 के निचले स्तर को छुआ.