टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (28 नवंबर 2024): दिल्ली पुलिस की उत्तरी जिला AATS टीम ने 13 सालों से फरार घोषित अपराधी (प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी, गणेश (37 वर्षीय), जो घर में चोरी के एक मामले में वांछित था, को 27 नवंबर 2024 को उत्तरी दिल्ली की विशेष टीम ने राजधनी पार्क मेट्रो स्टेशन के पास से पकड़ा।
यह मामला वर्ष 2007 में दर्ज हुआ था, जब नांगलोई थाने में केस एफआईआर नंबर 428/2007 के तहत आरोपी गणेश के खिलाफ धारा 380/411/34 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। बाद में गणेश को अदालत से जमानत मिली, लेकिन वह लगातार कोर्ट में पेश नहीं हुआ। 12 अप्रैल 2012 को तीस हजारी कोर्ट ने उसे घोषित अपराधी घोषित कर दिया था। गणेश गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपना पता और पहचान बदलता रहा। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह एक आदतन अपराधी है और दिल्ली के विभिन्न थानों में दर्ज स्नैचिंग, चोरी और वाहन चोरी के 7 मामलों में पहले से ही शामिल पाया गया है।
दिल्ली पुलिस की AATS उत्तरी जिला टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों और घोषित अपराधियों की तलाश में विशेष अभियान चला रखा था। इस अभियान के तहत टीम ने मुखबिरों से सूचना जुटाई और तकनीकी निगरानी के जरिए गणेश का पता लगाया।
27 नवंबर 2024 को टीम को सूचना मिली कि गणेश राजधनी पार्क मेट्रो स्टेशन के पास किसी से मिलने आने वाला है। HC ओमप्रकाश डागर, HC पुनीत मलिक और HC सुमित की टीम, इंस्पेक्टर रोहित सरस्वत के नेतृत्व और एसीपी नीरव पटेल के मार्गदर्शन में तुरंत हरकत में आई। टीम ने रणनीतिक तरीके से जाल बिछाया और आरोपी को धर दबोचा।
गणेश से पूछताछ और पुलिस रिकॉर्ड की जांच में पुष्टि हुई कि वह तीस हजारी कोर्ट द्वारा घोषित अपराधी है। आरोपी को धारा 35.1 (डी) BNSS के तहत गिरफ्तार किया गया और नियमानुसार उसे समय पर कोर्ट में पेश किया गया।
AATS टीम के इस अभियान से घोषित अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बताया कि इस तरह के अपराधियों की गिरफ्तारी से दिल्ली में कानून व्यवस्था को मजबूत करने में मदद मिलेगी।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।