बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली(28 नवंबर 2024): नई दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद बांसुरी स्वराज द्वारा दायर जनहित याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। याचिका में दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया गया है कि वह दिल्ली के लोगों को केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के लाभ से वंचित कर रही है।

बांसुरी स्वराज ने बुधवार को अदालत में खुद अपनी दलीलें पेश कीं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य देशभर के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। लेकिन दिल्ली सरकार ने अभी तक इसे राज्य में लागू नहीं किया है, जिससे लाखों लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।

हाईकोर्ट ने बांसुरी स्वराज की दलीलों को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली सरकार से इस मामले पर जवाब देने को कहा है। अदालत ने पूछा है कि जब यह योजना पूरे देश में लागू है, तो दिल्ली में इसे लागू करने में क्या बाधा है।

सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब परिवारों को पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलता है, जिससे बड़ी बीमारियों का इलाज संभव हो पाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीतिक कारणों से दिल्ली सरकार ने इस योजना को रोक रखा है, जो जनता के साथ अन्याय है।

अब यह देखना होगा कि दिल्ली सरकार इस पर क्या जवाब देती है और हाईकोर्ट इस मामले में क्या निर्णय लेती है।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।