टेन न्यूज नेटवर्क
लखनऊ (27 नवंबर 2024): आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने बुधवार को राज्यसभा के शून्यकाल में उत्तर प्रदेश के संभल दंगे का मामला उठाने के लिए नोटिस दिया। उन्होंने राज्य में बढ़ती हिंसा और दंगों की घटनाओं को लेकर योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में नफरत और दंगे राज्य की पहचान बनते जा रहे हैं और सरकार इस पर नियंत्रण पाने में पूरी तरह विफल रही है।
संजय सिंह ने आरोप लगाया कि संभल दंगे के दौरान पुलिस की गोली से कई निर्दोष लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि सरकार इन घटनाओं को दबाने और जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है। दंगे के बाद प्रशासन की ओर से लीपापोती और झूठे बयान दिए जा रहे हैं। उन्होंने इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने पर जोर दिया।
संजय सिंह ने शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा की अनुमति मांगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को दंगों की रोकथाम के लिए ठोस और प्रभावी कदम उठाने चाहिए, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों और राज्य में शांति बहाल हो सके।
संजय सिंह ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि योगी सरकार राज्य में हिंसा और दंगों को रोकने में पूरी तरह असफल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि गरीब और बेरोजगार युवाओं को धर्म के नाम पर भड़काया जा रहा है, जबकि भाजपा नेताओं के परिवार के लोग करोड़ों के कारोबार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “तुम धंधा करो, हम धर्म के नाम पर झगड़ा करें – यह व्यवस्था अब नहीं चलेगी।”
संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी, जिसके बाद दंगा फैल गया। इस मामले में पुलिस की कार्रवाई और प्रशासन की भूमिका को लेकर विपक्ष और आम आदमी पार्टी सरकार को घेरने में जुटी हुई है। संजय सिंह ने मांग की कि राज्य सरकार को दंगे की जांच कर दोषियों को सजा दिलानी चाहिए। इसके अलावा, उन्होंने राज्य में बढ़ती सांप्रदायिक घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई की अपील की।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।