Breaking News: दिल्ली क्राइम ब्रांच ने अशोक गहलोत के पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा को फोन टैपिंग मामले में गिरफ्तार किया

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (25 नवंबर 2024): दिल्ली क्राइम ब्रांच ने सोमवार को राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पूर्व ओएसडी (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) लोकेश शर्मा को फोन टैपिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया। शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने अवैध रूप से फोन टैपिंग का काम किया था, जिससे कई महत्वपूर्ण गोपनीय सूचनाओं की चोरी की गई।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लोकेश शर्मा की गिरफ्तारी के बाद मामले की जांच को और तेज कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शर्मा पर आरोप है कि उसने विभिन्न व्यक्तियों के फोन कॉल्स को अवैध रूप से टेप किया और उन सूचनाओं का गलत तरीके से इस्तेमाल किया।

राजस्थान सरकार ने इस गिरफ्तारी पर किसी भी आधिकारिक बयान से परहेज किया है, लेकिन पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच जारी है और इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल अन्य लोगों को भी जल्द ही पकड़ा जा सकता है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।