टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (23 नवंबर 2024): दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए लागू ग्रेप-4 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) का पालन सुनिश्चित करने के लिए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार देर रात नरेला और सिंघु बॉर्डर का निरीक्षण किया। मंत्री ने कहा कि ग्रेप-4 के नियमों के उल्लंघन की शिकायतें लगातार मिल रही थीं, इसलिए रात के समय हालात का जायजा लेने आए हैं।
गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली सरकार प्रदूषण रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। फिलहाल दिल्ली में बीएस-3 और बीएस-4 गाड़ियों और ट्रकों की एंट्री पर प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने ट्रक चालकों और मालिकों से अपील की कि वे दिल्ली में प्रतिबंधित गाड़ियां न भेजें और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करें।
मंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जब तक ग्रेप-4 लागू है, किसी भी बॉर्डर पर लापरवाही न हो। उन्होंने कहा कि जो लोग नियम तोड़ रहे हैं, उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की जा रही है।
गोपाल राय ने यह भी बताया कि दिल्ली सरकार प्रदूषण नियंत्रण के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है, लेकिन प्रदूषण सिर्फ दिल्ली का नहीं, पूरे उत्तर भारत का मुद्दा है। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में भी इसका असर है। उन्होंने सभी राज्यों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में प्रदूषण नियंत्रण के नियमों को सख्ती से लागू करें।
उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण स्थिति चुनौतीपूर्ण है। हालांकि, अक्टूबर में दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 200 से नीचे था, लेकिन मौसम बदलने और बारिश बंद होने से प्रदूषण बढ़ा। सरकार स्थिति सुधारने के लिए लगातार काम कर रही है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।