दिल्ली सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए 50% Work From Home लागू करने का लिया फैसला

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (20 नवंबर 2024): दिल्ली सरकार ने राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सरकारी कार्यालयों में 50% कर्मचारियों को Work from Home (घर से काम) करने की अनुमति देने का निर्णय लिया है। इस फैसले की जानकारी दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी।

गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली सरकार प्रदूषण की समस्या को गंभीरता से ले रही है और इसके समाधान के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि आज सचिवालय में हुई एक बैठक में यह निर्णय लिया गया कि दिल्ली सरकार के सभी विभागों में आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर बाकी विभागों के कर्मचारियों को 50% तक घर से काम करने की सुविधा दी जाएगी।

इसके साथ ही, दिल्ली सरकार ने निजी क्षेत्र की कंपनियों और दफ्तरों से भी यह अपील की है कि वे भी अपने कर्मचारियों को 50% तक Work from Home की सुविधा प्रदान करें, ताकि सड़कों पर वाहनों की संख्या कम हो सके और प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके। इसके अलावा, गोपाल राय ने ऑफिस के समय में बदलाव करने और कर्मचारियों के आवागमन के लिए शटल बस सेवाओं का उपयोग करने का भी सुझाव दिया, ताकि प्रदूषण के स्तर को और कम किया जा सके।

गोपाल राय ने कहा कि प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है। उन्होंने केंद्र सरकार और अन्य बीजेपी शासित राज्यों से भी प्रदूषण नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदूषण को कम करने के लिए सभी स्तरों पर मिलकर काम करना होगा ताकि दिल्ली की हवा को शुद्ध किया जा सके और दिल्लीवासियों को स्वच्छ वायु मिल सके।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।