Delhi: पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को चौथी बार लिखा पत्र, आर्टिफिशियल बारिश की मंजूरी की मांग

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (19 नवंबर, 2024): दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Environment Minister Gopal Rai) ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को चौथी बार पत्र लिखकर दिल्ली में कृत्रिम बारिश (artificial rain) कराने की मंजूरी की मांग की है। उनका कहना है कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण (pollution) और धुंआ (स्मॉग/smog) को नियंत्रित करने के लिए यह एक तात्कालिक उपाय है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया कि दिल्ली सरकार को कृत्रिम बारिश के लिए जरूरी मंजूरी प्राप्त करने के लिए केंद्रीय मंत्रालयों (ministries) और एजेंसियों (agencies) के साथ बैठक जल्द से जल्द आयोजित की जाए।

गोपाल राय ने कहा कि कृत्रिम बारिश के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA), गृह मंत्रालय (MHA), रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) और अन्य एजेंसियों से मंजूरी चाहिए। इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार (Central Government) से त्वरित कार्रवाई (fast-track clearances) की अपील की है, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया (response) नहीं मिली है। राय ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार (BJP Government) जानबूझकर उत्तर भारत के स्वास्थ्य संकट (health crisis) को नजरअंदाज कर रही है और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री (Union Environment Minister) ने दिल्ली की स्थिति (current situation) पर ध्यान नहीं दिया।

गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर इस हद तक बढ़ चुका है कि जब तक घने धुंए की परत को तोड़ा नहीं जाएगा, कोई राहत (relief) नहीं मिल सकती। उन्होंने बताया कि इस स्थिति को केवल बारिश (rain) या तेज़ हवा (wind) से ही तोड़ा जा सकता है। इस संदर्भ में, आम आदमी पार्टी (AAP) कृत्रिम बारिश के लिए वित्तीय मदद (funding) देने को तैयार है।

राय ने केंद्रीय मंत्री के प्रति अपनी निराशा (disappointment) व्यक्त करते हुए कहा कि अगर वे किसी अन्य देश के पर्यावरण मंत्री को पत्र लिखते, तो वे जल्दी समय देते, लेकिन अपने ही देश में उन्हें मिलने का समय नहीं मिल रहा।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।