केजरीवाल का 70 सीटों पर जीतने का दावा निराश कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने की कोशिश: प्रवीण शंकर कपूर

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (18 नवम्बर 2024): दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं और पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में जुटी हुई हैं। इस बीच, दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला। कपूर ने कहा कि केजरीवाल का 70 सीटों पर जीतने का दावा केवल उनके निराश कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

प्रवीण शंकर कपूर ने कहा, “अरविंद केजरीवाल अब एक हारे हुए और हताश नेता बन चुके हैं, जिन्हें यह अच्छी तरह से पता है कि वह अगले चुनाव में सत्ता से बाहर हो जाएंगे। उनकी 70 सीटों पर जीत का दावा पूरी तरह से हवा-हवाई है, जो केवल अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने के लिए किया जा रहा है।”

आगे उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनावों का हवाला देते हुए कहा कि केजरीवाल ने उस समय भी एक ‘धर्म युद्ध’ जैसा माहौल बनाने की कोशिश की थी, जब उन्होंने दिल्लीवासियों से अपील की थी कि वे उन्हें वोट दें ताकि वह जेल जाने से बच सकें। लेकिन परिणामस्वरूप दिल्ली के लोगों ने उन्हें पूरी तरह से नकार दिया था। कपूर ने यह भी कहा कि केजरीवाल अब जितनी मर्जी कोशिश कर लें, उन्हें अपनी सरकार में हुए भ्रष्टाचार की कीमत चुकानी होगी।

दिल्ली विधानसभा में कुल 70 सीटें हैं, जिनमें से 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) को केवल 8 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा था। आगामी चुनावों को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के दावे और बयान लगातार सामने आ रहे हैं, और दिल्लीवासियों के लिए यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सा दल इस बार सत्ता में आता है।

अब सवाल यह है कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में कौन सी पार्टी कितनी सीटें जीतने में सफल होगी, और केजरीवाल की पार्टी अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा वापस पा सकेगी या नहीं।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।