कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा का थामा दामन, मनोहर लाल खट्टर ने किया स्वागत

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (18 नवंबर, 2024): दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gahlot) ने आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने उन्हें भाजपा का पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया। इस मौके पर कैलाश गहलोत ने कहा कि उनका यह कदम किसी दबाव में नहीं, बल्कि पूरी सोच-समझकर लिया गया है।

कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी (AAP) छोड़ने के फैसले के बारे में कहा, “मै कह सकता हूं मेरे लिए यह कोई आसान कदम नहीं था। अन्ना जी के दिन से हम पार्टी से जुड़े और लगातार दिल्ली वासियों के लिए काम करते आए। सही पूछे तो कुछ लोग सोचते होंगे यह ओवरनाइट निर्णय या किसी के दबाव में मैने यह फैसला लिया, मै उन्हें कहना चाहता हूं, मैने आज तक किसी के दबाव में आकर कोई काम नहीं किया।”

उन्होंने आगे कहा, “राजनीतिक जीवन में 2015 से पार्टी में रह कर दवाब में आ कर मैने कोई काम नहीं किया। मुझे लेकर एक नजरिया बनाया जा रहा की मैने ईडी के दबाव में यह किया, वो सरासर गलत है। यह एक दिन का निर्णय नहीं है। मैने वकालत छोड़ कर अन्ना जी के समय में आम आदमी पार्टी विचारधारा से जुड़े, क्योंकि उस पार्टी में उम्मीद दिखी। लगातार दिल्ली वासियों की सेवा करने के मकसद से मैने काम किया।”

गहलोत ने कहा कि उन्होंने जिस मकसद के लिए आम आदमी पार्टी जॉइन की थी, वह अब पार्टी में मौजूद नहीं रहा। “दिल्ली का किस तरह से विकास कर सकें, उसके लिए मैने आम आदमी पार्टी ज्वाइन करी। जिन वैल्यूज को लेकर पार्टी जॉइन करी, उसकी वैल्यू गिरते हुए देखना दुखद है। जिस मकसद के लिए वह जुड़े थे, वो आज उन्हें नजर नहीं आ रहा। आम आदमी के लिए जुड़े थे, अब वह खास आदमी हो गए हैं।”

गहलोत ने भाजपा में शामिल होने के कारण को स्पष्ट करते हुए कहा, “हमारा मकसद, लोगों का काम करने का था। मुझे पूरा यकीन है कि अगर दिल्ली का विकास वाकई में हो सकता है, तो केंद्र की बीजेपी की सरकार के साथ कंधे से कंधा मिला कर हो सकता है। इसी कारण से मैं आज बीजेपी परिवार से जुड़ा।”

भा.ज.पा. के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कैलाश गहलोत का स्वागत करते हुए कहा, “आज ही भाजपा के इस बड़े परिवार में शामिल होने वाले दिल्ली के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत शामिल हो रहे है। इस अवसर पर दिल्ली की राजनीति में बड़ा टर्निंग पॉइंट (turning point) माना जाएगा। दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री भाजपा में शामिल हुए। जब कोई राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय हो जाता है तो वह पार्टी की अंतरिक व्यवस्था की तुलना करता है। आपने यह निर्णय लिया है, निश्चय ही भाजपा की नीतियों को देख कर लिया होगा। मै भाजपा के तहे दिल से आपका स्वागत करता हूं। आपका योगदान से दिल्ली में आगामी चुनावों में हम निश्चित रूप से भाजपा की सरकार बनाएंगे।”

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने भी कैलाश गहलोत का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा, “कैलाश जी 2 बार विधायक रहे, 2017 से लगातार दिल्ली मंत्री मंडल के महत्वपूर्ण सदस्य रहे, पेशे से एडवोकेट (Advocate) हैं, दिल्ली के मूल रूप से गांव देहात के निवासी हैं। गांव देहात के बड़े चेहरे गहलोत जी आज बीजेपी में पीएम मोदी के नेतृत्व (leadership of PM Modi) से प्रभावित होकर हमारे साथ शामिल हो रहे हैं। आपका बहुत अभिननंदन आभार।”

भा.ज.पा. सांसद जय पांडा (Jay Panda) ने आम आदमी पार्टी की नीतियों पर निशाना साधते हुए कहा, “आम आदमी पार्टी में आत्मविश्वास टूट गया है। लगातार 10 साल से झूठ बोलते रहे, यमुना सफाई के कितने बड़े वादे किए थे, सब पकड़े गए हैं। मोदी सरकार के विभिन योजनाओं (schemes of Modi government) को दिल्ली में लागू होने से रोका गया है। जैसे आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat scheme)। दिल्ली की जनता मन बना चुकी है इस बार भाजपा की डबल इंजन सरकार (Double engine government) दिल्ली में आए।”

कैलाश गहलोत का यह कदम दिल्ली की राजनीति में एक महत्वपूर्ण मोड़ (important turning point) साबित हो सकता है। उनकी पार्टी में वापसी भाजपा के लिए आगामी चुनावों में एक ताकतवर कदम हो सकती है।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।