दिल्ली चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, सोमेश शौकीन ने थामा आम आदमी पार्टी का हाथ

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (18 नवंबर, 2024): दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली देहात से कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व विधायक सोमेश शौकीन ने आज आम आदमी पार्टी (आप) जॉइन कर ली। उनके पार्टी में शामिल होने से आम आदमी पार्टी को दिल्ली देहात क्षेत्र में मजबूत जनाधार मिलने की उम्मीद है।

आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद सोमेश शौकीन ने कहा कि वह दिल्ली देहात में आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए विकास कार्यों से प्रभावित हैं। उन्होंने खासतौर पर बस सेवा और सीवर ट्रीटमेंट प्लांट जैसी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इन परियोजनाओं ने क्षेत्र में विकास को नई दिशा दी है। उन्होंने कहा कि आप के नेतृत्व में वह दिल्ली देहात के विकास कार्यों में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक ने सोमेश शौकीन का पार्टी में स्वागत किया। उन्होंने कहा, “शौकीन जैसे अनुभवी नेता के शामिल होने से दिल्ली देहात क्षेत्र में हमारी पार्टी को मजबूती मिलेगी। हम साथ मिलकर क्षेत्र के विकास के लिए और बेहतर कार्य करेंगे।”

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शौकीन के पार्टी में शामिल होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि दिल्ली देहात को पहले सरकारों द्वारा नजरअंदाज किया गया था। लेकिन हमारी सरकार ने यहां बस सेवा, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट और अन्य विकास परियोजनाओं के जरिए जनता की जरूरतों को पूरा किया है। केजरीवाल ने कहा, “शौकीन के साथ मिलकर हम दिल्ली देहात में और अधिक विकास कार्य करेंगे।”

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी का यह कदम चुनावी समीकरणों को प्रभावित कर सकता है। शौकीन के पार्टी में शामिल होने से कांग्रेस को बड़ा नुकसान होने की संभावना है, जबकि आप दिल्ली देहात में अपनी पकड़ मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ा चुकी है।

सोमेश शौकीन का आम आदमी पार्टी में शामिल होना न केवल कांग्रेस के लिए झटका है, बल्कि आप के लिए चुनावी मजबूती का संकेत है। यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले चुनाव में यह बदलाव किस तरह के राजनीतिक समीकरण बनाता है।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।