GRAP-IV को लेकर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की सचिवालय में अहम बैठक

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (18 नवंबर, 2024): दिल्ली सरकार ने आज प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए GRAP-IV (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) के नियमों के सख्त पालन पर चर्चा करने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। यह बैठक दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में दिल्ली सचिवालय में दोपहर 12 बजे आयोजित होगी।

बैठक में विभागीय प्रमुखों के साथ GRAP-IV के अंतर्गत आने वाले नियमों की सख्ती से पालन की योजना पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में यह भी तय किया जाएगा कि GRAP-IV के उल्लंघन पर कौन-कौन से दंडात्मक उपाय लागू किए जाएंगे। इससे प्रदूषण नियंत्रण के दिशा में और अधिक प्रभावी कदम उठाए जा सकेंगे।

GRAP-IV के तहत प्रदूषण की गंभीर स्थिति में कई कड़े कदम उठाए जाते हैं, जैसे कि निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध, यातायात में कमी लाने के उपाय, और उद्योगों से प्रदूषण कम करने के उपायों का पालन सुनिश्चित करना। इस प्लान का उद्देश्य दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित कर लोगों की सेहत को बचाना है।

बैठक के बाद, गोपाल राय एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसमें वे GRAP-IV के तहत उठाए गए कदमों और प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार की योजना के बारे में मीडिया को जानकारी देंगे।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।