टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (16 नवंबर 2024): दिल्ली के मेयर महेश कुमार ने आज साउथ जोन के वसंत विहार वार्ड (वार्ड संख्या 153) का दौरा कर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय समस्याओं का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उनके साथ उप महापौर रविन्द्र भारद्वाज, स्थानीय विधायक प्रमिला टोकस, क्षेत्रीय पार्षद हिमानी जैन, उपायुक्त साउथ ज़ोन बादल कुमार, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
ढलाव की सफाई पर विशेष ध्यान
वसंत विहार ए ब्लॉक के ढलाव स्थल पर स्थानीय निवासियों ने बदबू और गंदगी की शिकायत की। ढलाव स्थल के पास सार्वजनिक शौचालय से स्थिति और बिगड़ रही है। मेयर श्री महेश कुमार ने तुरंत अतिरिक्त संसाधन लगाकर ढलाव स्थल की नियमित सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा, “हम अरविंद केजरीवाल के विजन को आगे बढ़ाते हुए हर वार्ड की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे। दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बनाना हमारा मुख्य उद्देश्य है।”
बसंत गांव में सफाई और आवारा पशुओं की समस्या का समाधान
निरीक्षण के दौरान मेयर ने बसंत गांव में कचरे के ढेर और मुख्य सड़क पर आवारा पशुओं की समस्या का भी संज्ञान लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पार्क में पड़े कचरे को तुरंत हटाया जाए और आवारा पशुओं को नियंत्रित करने के लिए उचित कदम उठाए जाएं।
उप महापौर का बयान
उप महापौर रविन्द्र भारद्वाज ने कहा, “यह अभियान अरविंद केजरीवाल के दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने के विजन का हिस्सा है। हमने सफाई व्यवस्था का जमीनी स्तर पर निरीक्षण किया है और सुधार के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।”
स्थानीय निवासियों का फीडबैक
निरीक्षण के दौरान स्थानीय निवासियों ने मेयर और अन्य अधिकारियों से बातचीत कर अपनी समस्याओं को साझा किया। लोगों ने सफाई में सुधार की दिशा में उठाए जा रहे कदमों का स्वागत किया और मेयर के प्रयासों की सराहना की।
दिल्ली की सफाई व्यवस्था में सुधार का वादा
मेयर महेश कुमार ने आश्वासन दिया कि दिल्ली में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा, “मैं सभी वार्डों का निरीक्षण करूंगा ताकि सफाई व्यवस्था की जमीनी हकीकत का पता चल सके और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए जा सकें।”