टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (16 नवंबर 2024): नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने दिल्ली के जनकपुरी और नांगलोई क्षेत्र में 82.53 किलोग्राम उच्च श्रेणी की कोकीन बरामद कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। इस मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 900 करोड़ रुपये आंकी गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस सफलता की सराहना करते हुए कहा कि ड्रग रैकेट के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के मुताबिक, यह जब्ती मार्च और अगस्त 2024 में की गई पिछली कार्रवाई के दौरान मिले सुरागों के आधार पर की गई। एनसीबी ने तकनीकी और मानवीय खुफिया जानकारी का इस्तेमाल करते हुए 14 नवंबर को दिल्ली के जनकपुरी और नांगलोई क्षेत्र से यह खेप बरामद की। इस सफलता को देश और विशेष रूप से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय मादक पदार्थ तस्करी सिंडिकेट के खिलाफ एक बड़ा झटका माना जा रहा है।
एनसीबी ने कहा कि इस मामले में ड्रग सिंडिकेट के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक की पहचान की जा रही है, जिसके लिए विदेशी एजेंसियों जैसे डीएलईए (ड्रग एन्फोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन) की मदद ली जा रही है।
ऑपरेशन “सागर-मंथन” और अन्य उपलब्धियां
यह कार्रवाई केंद्र सरकार के ड्रग्स के खिलाफ बड़े अभियान का हिस्सा है। एनसीबी ने इस साल की शुरुआत में भारतीय नौसेना, भारतीय तटरक्षक बल और एटीएस गुजरात पुलिस के सहयोग से ऑपरेशन “सागर-मंथन” शुरू किया था। अब तक इस ऑपरेशन के तहत 3400 किलोग्राम मादक पदार्थों को जब्त किया गया है।
इस दौरान तीन अलग-अलग मामलों में 11 ईरानी और 14 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया, जो वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं। गृह मंत्रालय ने मादक पदार्थों की तस्करी और नशीली दवाओं के दुरुपयोग को खत्म करने के लिए एनसीबी को मजबूत करने के उद्देश्य से हाल ही में 111 नए पदों का सृजन किया है। पिछले दो वर्षों में 425 अतिरिक्त पद और 5 एसपी स्तर के अधिकारी भी एनसीबी में जोड़े गए हैं।
“नशा मुक्त भारत” का संकल्प
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस सफलता को मोदी सरकार के “नशा मुक्त भारत” के अभियान का हिस्सा बताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा: “एक ही दिन में अवैध ड्रग्स के खिलाफ दो बड़ी सफलताएं हमारी सरकार के नशा मुक्त भारत के अटूट संकल्प को दर्शाती हैं। एनसीबी ने आज नई दिल्ली में 82.53 किलोग्राम उच्च श्रेणी की कोकीन जब्त की है। ड्रग रैकेट के खिलाफ हमारा अभियान जारी रहेगा।”
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।