दिल्ली के नव निर्वाचित मेयर महेश खिची से टेन न्यूज की खास बातचीत, बीजेपी पर जमकर हुए हमलावर

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (15 नवंबर 2024): दिल्ली के नव-निर्वाचित मेयर महेश खिची ने अपनी नई भूमिका और प्राथमिकताओं को लेकर टेन न्यूज़ नेटवर्क को दिए गए विशेष साक्षात्कार में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने सबसे पहले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।

महेश खिची ने कहा, “मैं सबसे पहले अरविंद केजरीवाल जी और पार्टी की शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया और इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए मेरा चयन किया। यह मेरे लिए गर्व और जिम्मेदारी का विषय है।”

आम आदमी पार्टी के पार्षदों द्वारा भाजपा को दिए गए कथित वोटों पर बोलते हुए मेयर ने भाजपा पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा, “बीजेपी का काम और मंशा यही रही है कि जब जनता उन्हें ठुकरा देती है, तब वे ‘लोटस ऑपरेशन’ के माध्यम से खरीद-फरोख्त की राजनीति करने की कोशिश करते हैं। लेकिन आम आदमी पार्टी और उसके पार्षद इस साजिश का मजबूती से सामना करते हैं।”

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के सवाल पर मेयर खिची ने कहा कि सरकार ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया है और इसके समाधान के लिए वृहद स्तर पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “प्रदूषण हमारे लिए बड़ी चिंता नहीं है, क्योंकि दिल्ली सरकार पहले से ही इस पर कार्यरत है। हमारा प्रयास रहेगा कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।”

महेश खिची ने आगे कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य दिल्ली के नागरिकों की समस्याओं का समाधान करना और शहर को स्वच्छ, हरा-भरा और रहने योग्य बनाना है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनकी टीम पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ काम करेगी।

नव-निर्वाचित मेयर ने आम आदमी पार्टी के नेतृत्व और जनता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि यह पद उनके लिए सेवा का माध्यम है और वे जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।