टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (14 नवंबर 2024): राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण ने एक बार फिर गंभीर स्थिति धारण कर ली है। आज सुबह 7 बजे तक कई क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) का स्तर खतरनाक श्रेणी में दर्ज किया गया, जिससे दिल्लीवासियों की सेहत पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।
आंकड़ों के अनुसार, आनंद विहार में AQI 473, अशोक विहार में 471, और द्वारका के सेक्टर 8 में 458 तक पहुंच गया। वहीं, अन्य क्षेत्रों में अलीपुर में AQI 420, आया नगर में 422 और नजफगढ़ में 457 पर पहुंच गया है। इन क्षेत्रों में लगातार बढ़ता प्रदूषण स्तर बच्चों, बुजुर्गों और सांस की बीमारियों से ग्रस्त लोगों के लिए विशेष चिंता का विषय बन गया है।
दिल्ली में PM2.5 और PM10 जैसे प्रदूषक कणों की मात्रा बढ़ने से वायु गुणवत्ता में गंभीर गिरावट देखी गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह स्तर अस्थमा, सांस की तकलीफ और हृदय रोग जैसी बीमारियों के खतरे को कई गुना बढ़ा सकता है।
दिल्ली सरकार और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को सलाह दी है कि इस समय खुले में शारीरिक गतिविधियों से बचें, खासकर सुबह के समय जब प्रदूषण का स्तर उच्चतम पर होता है। आवश्यक होने पर बाहर निकलते समय मास्क पहनने और बच्चों तथा बुजुर्गों को घर के अंदर रहने की हिदायत दी गई है।
वायु प्रदूषण का यह बढ़ता स्तर दिल्ली में रहने वाले नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर चुनौती उत्पन्न कर रहा है। विशेषज्ञों ने इस स्थिति से निपटने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया है, ताकि आने वाले समय में इस प्रकार की गंभीर स्थिति से बचा जा सके।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।