टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (13 नवंबर 2024): दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और गंदे पेयजल जनित बीमारियों को लेकर भाजपा ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली सरकार प्रदूषण को नियंत्रित करने में असफल रही है। इसके साथ ही, गंदे पेयजल के कारण चिकनगुनिया, मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा दिल्ली के निवासियों पर मंडरा रहा है।
सचदेवा ने बताया कि दिल्ली में वायु प्रदूषण अपने चरम पर है, जहां कई क्षेत्रों में PM 2.5 का स्तर 400 और PM 10 का स्तर 1000 के पार हो चुका है, जिससे दिल्ली एक गैस चेम्बर की तरह बन गई है। उन्होंने कहा, “दिल्ली में अरविंद केजरीवाल, आतिशी और गोपाल राय को छोड़कर हर व्यक्ति खांस रहा है। ओखला लैंडफिल साइट की हालिया रिपोर्ट ने प्रदूषण की गंभीरता बढ़ा दी है, जहां हवा में कैंसर फैलाने वाले कण पाए गए हैं।”
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदूषण के कारण छोटे बच्चे और बुजुर्ग सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने मांग की कि सरकार पांचवीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद करे और प्रदूषण से निपटने के लिए दवा क्लीनिक खोले। उन्होंने दिल्ली में पर्यावरण मंत्री द्वारा की गई घोषणाओं की भी आलोचना की और कहा कि वाटर स्प्रिंकलर और स्मॉग गन का कहीं भी उपयोग होता नहीं दिख रहा है।
सचदेवा ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मॉडल को असफल बताया और कहा कि बीमारियों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 2023 में दिल्ली के अस्पतालों में हुई लगभग 88,600 मौतों में से 23% यानी 20,700 से अधिक मौतों का कारण गंदे पानी से होने वाली बीमारियों को माना गया है। इसके अलावा, चिकनगुनिया और मलेरिया 2023 की तुलना में दोगुनी तेजी से फैल रहे हैं, जबकि डेंगू का खतरा भी गंभीर बना हुआ है।
भाजपा नेता सचदेवा ने कहा, “दिल्ली सरकार का स्वास्थ्य मॉडल पूरी तरह से फेल हो चुका है और प्रदूषण नियंत्रण में सुश्री आतिशी मार्लेना की सरकार, अरविंद केजरीवाल सरकार से भी अधिक विफल रही है। भाजपा ने प्रदूषण से प्रभावित लोगों की मदद के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की है।”
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।