टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (12 नवंबर 2024): बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines) का अंतिम उड़ान भरते हुए एक भावुक पल देखा गया। बोर्डिंग गेट बंद होने के साथ ही यात्रियों ने अपने बैंगनी रंग की सीटों पर बैठकर अंतिम यात्रा का अनुभव किया। पायलट कैप्टन आदर्श मोहन ने घोषणा की कि यह उनकी आखिरी उड़ान है जो विस्तारा ब्रांड के तहत होगी, क्योंकि विस्तारा का एयर इंडिया में विलय हो चुका है। इस विशेष अवसर पर कई यात्रियों ने केबिन की बैंगनी-नारंगी रोशनी के साथ तस्वीरें लीं और सेल्फी खींची।
इस दिन को खास बनाने के लिए विस्तारा ने अपने मेन्यू में एक विशेष डेजर्ट भी जोड़ा। सामान्य भोजन और पेय पदार्थों के साथ-साथ, फ्लाइट क्रू ने विदाई स्वरूप स्ट्रॉबेरी पेस्ट्री पर वेनिला सॉस के साथ परोसी।
बेंगलुरु हवाई अड्डे पर विदाई का माहौल
टर्मिनल 2 में सुबह से ही विदाई का माहौल था। विस्तारा की अंतिम फ्लाइट UK 854 अपने निर्धारित समय से लगभग एक घंटे की देरी से उड़ान भर रही थी। ग्राउंड स्टाफ ने देरी का कारण मुंबई में हवाई यातायात में भीड़भाड़ बताया। इस देरी के कारण कुछ यात्रियों और विस्तारा के ग्राउंड स्टाफ के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, लेकिन इसे जल्द ही शांत कर लिया गया।
एक 50 वर्षीय वित्तीय विशेषज्ञ, जो बेंगलुरु-मुंबई फ्लाइट में यात्रा कर रहे थे, ने कहा, “आज के दिन विस्तारा की अंतिम उड़ानों में कुछ देरी स्वीकार्य है। यह एक ऐसा ब्रांड है जिसे हम भविष्य में मिस करेंगे।”
चेक-इन काउंटर पर भी विलय का असर देखा गया। लंबी कतारों के कारण विस्तारा के कर्मचारियों ने एयर इंडिया टीम से मदद मांगी। एयर इंडिया के कर्मचारी एयर इंडिया के पहचान पत्र पहने दो अतिरिक्त काउंटर खोलकर मदद करने लगे। विस्तारा के एक कर्मचारी ने कहा, “कल से हमारे लिए केवल एयर इंडिया होगा, हालांकि परिचालन एकीकरण में थोड़ा समय लगेगा।” अब से विस्तारा के विमान एयर इंडिया के बैनर तले विशेष चार अंकों के कोड के साथ संचालित होंगे, जो “2” से शुरू होगा।
फ्लाइट में यात्रियों के मन में कई सवाल थे। बेंगलुरु के चार्टर्ड अकाउंटेंट केएन प्रभाशंकर, जो मुंबई की यात्रा पर थे, ने कहा, “क्या आज विस्तारा का आखिरी दिन है? मैं पिछले 40 वर्षों से भारत में यात्रा कर रहा हूं और विस्तारा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानक स्थापित किए हैं।”
यात्रियों को कम असुविधा हो, इसके लिए विस्तारा ने कई सेवाओं जैसे रूट, शेड्यूल, केबिन क्रू, मेन्यू, और अन्य सुविधाओं को कुछ समय तक यथावत रखा है। एक विस्तारा केबिन क्रू सदस्य ने भावुक होकर कहा, “मेरे लिए यह मिला-जुला भावनाओं का दिन है। हम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ एयरलाइनों में से एक हैं। खुशी की बात है कि मैं फरवरी तक अपना बैंगनी रंग का यूनिफॉर्म पहन सकूंगा।”
विस्तारा ने 2015 में तीन एयरबस विमानों के साथ अपनी यात्रा शुरू की थी और यह टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइंस का 51:49 का संयुक्त उपक्रम था। 2,400 साप्ताहिक उड़ानों और 70 विमानों के बेड़े के साथ विस्तारा का विलय एयर इंडिया में हो गया। इस विलय की प्रक्रिया की घोषणा 2022 में की गई थी, ताकि तेजी से बढ़ते भारतीय विमानन बाजार में अधिक हिस्सेदारी हासिल की जा सके।
यात्रियों के लिए यह विलय एक भावनात्मक विदाई के साथ-साथ एक नई शुरुआत है। विस्तारा ब्रांड के साथ अंतिम यात्रा का boarding pass संजोकर रखने की इच्छा यात्रियों में दिखी। एक यात्री ने कहा, “आज भले ही उनका टैगलाइन ‘फ्लाई ए न्यू फीलिंग’ है, पर मैं उम्मीद करता हूँ कि उस पुरानी फीलिंग का एहसास बना रहे।”
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।