टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (11 नवंबर 2024): दिल्ली पुलिस के पीपी चर्च मिशन रोड, थाना लाहौरी गेट की टीम ने ऑपरेशन मिलाप के तहत हरियाणा के झज्जर से गुमशुदा 7 वर्षीय बच्चे को कुछ ही घंटों में उसके परिवार से मिलाकर मिसाल पेश की।
10 नवंबर 2024 को शाम 6:32 बजे, पीपी चर्च मिशन रोड के हेड कांस्टेबल ललित कुमार को एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई कि सात वर्षीय लड़का जिसे अकेले डीटीसी डिपो, नेशनल क्लब के पास देखा गया था, रो रहा है। इस सूचना पर एसआई हरीश यादव और एचसी ललित कुमार मौके पर पहुंचे और बच्चे को अपने साथ पीपी चर्च मिशन रोड लाए। इंस्पेक्टर कमल किशोर (एसएचओ, थाना लाहौरी गेट) के निकट पर्यवेक्षण और एसीपी शंकर बनर्जी (कोतवाली उप-विभाग) के मार्गदर्शन में टीम बनाई गई ताकि बच्चे को उसके परिवार से मिलाया जा सके।
बच्चा भयभीत था और कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं बता पा रहा था। उसे शांत करने के लिए उसे खाने का सामान दिया गया। बच्चे के अभिभावकों का पता लगाने के लिए दिल्ली के सभी पुलिस थानों में वायरलेस संदेश प्रसारित किया गया और बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया, जैसे व्हाट्सएप ग्रुप्स में साझा की गई। पास के क्षेत्रों में व्यापक खोज भी की गई।
बच्चे ने बताया कि वह जीनियस पब्लिक स्कूल, बारूआर, बिहार में पढ़ाई करता है और हाल ही में अपने माता-पिता के साथ बिहार से आया है। इंटरनेट से स्कूल का नंबर प्राप्त कर स्कूल के प्रधानाचार्य से संपर्क किया गया, जिन्होंने उसके माता-पिता के मोबाइल नंबर दिए, लेकिन वे नंबर बंद पाए गए। बाद में प्रधानाचार्य ने बिहार के मधुबनी में बच्चे के एक रिश्तेदार का नंबर उपलब्ध कराया, जिनसे बच्चे के माता-पिता के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। इसके बाद बच्चे के पिता जे साहनी को सूचना दी गई, जो हरियाणा के झज्जर में रहते हैं और एक फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं।
बच्चे के पिता ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ काम पर गए थे और उनके तीन बच्चे घर पर थे। शाम करीब 8:00 बजे, उन्हें अपने एक परिचित से सूचना मिली कि उनका बेटा थाना लाहौरी गेट में सुरक्षित है।
बच्चे की पहचान और आवश्यक सत्यापन के बाद, उसे सुरक्षित रूप से उसके पिता को सौंपा गया। ऑपरेशन मिलाप के तहत की गई इस त्वरित कार्रवाई के लिए बच्चे के परिवार ने पीपी चर्च मिशन रोड, थाना लाहौरी गेट के स्टाफ का आभार व्यक्त किया और उनके प्रति कृतज्ञता जताई।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।