टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (10 नवंबर 2024): दिल्ली भाजपा कार्यालय में आज दिल्ली के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता सरदार हरशरण सिंह बल्लि ने अपने बेटे सरदार गुरमीत सिंह ‘रिंकू’ बल्लि के साथ भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) में शामिल होने की घोषणा की। यह कार्यक्रम दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेता सुभाष आर्य और सुभाष सचदेवा भी मौजूद रहे।
सरदार हरशरण सिंह बल्लि का भारतीय राजनीति में लंबा और समृद्ध करियर रहा है। वे दिल्ली सरकार में मंत्री रह चुके हैं और दिल्ली की राजनीति में उनका प्रभावशाली स्थान रहा है। उनके साथ, उनके बेटे गुरमीत सिंह ‘रिंकू’ बल्लि ने भी भाजपा जॉइन की। रिंकू बल्लि पहले आम आदमी पार्टी (AAP) में युवा मोर्चा के एक प्रमुख चेहरे के रूप में सक्रिय थे।
भा.ज.पा. में उनके शामिल होने पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने खुशी व्यक्त की और कहा कि पार्टी को उनके अनुभव और नेतृत्व का लाभ मिलेगा। सचदेवा ने कहा, “सरदार बल्लि जी का राजनीतिक अनुभव और उनके परिवार का योगदान दिल्ली की राजनीति में अहम रहा है। उनका हमारे साथ जुड़ना पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। हम विश्वास करते हैं कि उनका जुड़ाव भाजपा की मजबूती में और वृद्धि करेगा।”
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुभाष आर्य और सुभाष सचदेवा ने भी सरदार बल्लि और उनके बेटे का भाजपा में स्वागत किया और कहा कि उनका शामिल होना दिल्ली में भाजपा के विस्तार और पार्टी के साथ एकजुटता की दिशा में एक मजबूत कदम है।
सरदार हरशरण सिंह बल्लि ने भाजपा में शामिल होने के बाद कहा, “मैंने पार्टी का चुनाव इसलिए किया क्योंकि भाजपा ही वह पार्टी है, जो देश और दिल्ली के विकास के लिए ठोस कदम उठा रही है। मुझे विश्वास है कि हम सब मिलकर दिल्ली में भाजपा को मजबूत करेंगे और लोगों के बीच एक नई दिशा स्थापित करेंगे।”
यह कदम दिल्ली भाजपा के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है, क्योंकि दिल्ली की राजनीति में इन नेताओं का प्रभाव काफी बड़ा है। उनका भाजपा में जुड़ना पार्टी की ताकत को और बढ़ा सकता है, खासकर आगामी विधानसभा और अन्य चुनावों को देखते हुए।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।