छठ पूजा के बाद यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो की विशेष व्यवस्था, सुबह चलेगी अतिरिक्त ट्रेनें

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (10 नवंबर 2024): छठ पूजा के बाद दिल्ली-एनसीआर लौटने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो ने 9 नवंबर से 11 नवंबर 2024 तक विशेष प्रबंध किए हैं। दिल्ली मेट्रो ने नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशनों पर पहुंचने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए सुबह अतिरिक्त ट्रेनें चलाने की घोषणा की है, ताकि इन यात्रियों को यात्रा में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

विशेष ट्रेनों का संचालन समय

नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन (येलो लाइन) से मेट्रो ट्रेन सेवा प्रातः 5:15 बजे और आनंद विहार आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन से प्रातः 5:30 बजे से शुरू की जाएगी। यह समय नियमित सेवा समय 5:45 बजे (नई दिल्ली) और 6:04 बजे (आनंद विहार) से पहले का है, ताकि रेलवे से आने वाले यात्रियों को निर्बाध यात्रा का अनुभव मिल सके।

सुविधाजनक यात्रा के लिए इंटरचेंज स्टेशन की सुविधा

दिल्ली मेट्रो ने यह भी सुनिश्चित किया है कि सभी प्रमुख इंटरचेंज स्टेशनों पर यात्रियों को सुविधा मिले। इस व्यवस्था से दिल्ली-एनसीआर लौटने वाले हजारों यात्रियों को सुबह की यात्रा में राहत मिलेगी और वे आसानी से अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे।

दिल्ली मेट्रो की इस विशेष सेवा से छठ पूजा के बाद लौट रहे यात्रियों को बड़ा लाभ मिलेगा और उन्हें सुबह के समय अपनी यात्रा के लिए अधिक विकल्प मिलेंगे।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।