टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली, 8 नवंबर 2024: आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली में भाजपा (BJP) द्वारा बनाई गई तमाम बाधाओं (Obstacles) को विफल करते हुए इस साल छठ पूजा (Chhath Puja) का भव्य आयोजन किया। पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता (Press Conference) में कहा कि भाजपा की कोशिश थी कि पूर्वांचल (Purvanchal) के लोग दिल्ली में अच्छे से छठ पूजा न मना सकें, लेकिन अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के नेतृत्व में ‘आप’ सरकार (AAP Government) ने छठ पूजा के लिए शानदार इंतजाम (Arrangements) किए।
संजय सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा ने कई जगहों पर छठ घाट (Chhath Ghats) बनने से रोका और पूर्वांचलियों पर लाठीचार्ज (Lathi Charge) भी कराया, ताकि छठ पूजा में विघ्न डाला जा सके। इसके बावजूद, अरविंद केजरीवाल की सरकार ने हर संभव प्रयास किया ताकि पूर्वांचल के लोग हर्षोल्लास के साथ यह महापर्व (Grand Festival) मना सकें। उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में दिल्ली में छठ पूजा के लिए 1800 घाट तैयार किए गए हैं, जो कि 2014 में केवल 60 घाट थे।
‘आप’ के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली की हर विधानसभा (Assembly) में ‘मॉडल’ छठ घाट बनाए, जहां श्रद्धालुओं (Devotees) के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं जैसे साफ पानी (Clean Water), बिजली (Electricity), शौचालय (Toilets), सुरक्षा (Security), चिकित्सा सुविधा (Medical Facilities), और सांस्कृतिक कार्यक्रमों (Cultural Programs) का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि 150 घाटों पर दिल्ली सरकार ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिससे छठ पूजा की महिमा (Glory) और बढ़ी।
इस अवसर पर पार्टी के विधायक अखिलेश प्रताप त्रिपाठी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ही देश की पहली सरकार है, जिसने सरकारी स्तर पर छठ पूजा के आयोजन (Chhath Puja Arrangements) के लिए सहायता (Support) प्रदान की। भाजपा ने हमेशा छठ पूजा में अड़चने (Hindrances) डालने का काम किया, जबकि ‘आप’ सरकार ने पूर्वांचलियों के सम्मान (Respect) और उनकी धार्मिक आस्थाओं (Religious Faiths) का पूरा ख्याल रखा।
संजय सिंह ने कहा कि भाजपा ने 2015 तक छठ पूजा के आयोजन में कोई सहयोग (Cooperation) नहीं किया था, लेकिन आम आदमी पार्टी ने पीडब्ल्यूडी (PWD), एमसीडी (MCD) और डीडीए (DDA) के ग्राउंड्स पर तालाब (Ponds) बनाकर और शुद्ध पानी (Clean Water) डालकर छठ पूजा की व्यवस्था की।