हरदोई सड़क हादसे में मृतकों के परिवारों को सीएम योगी द्वारा 2 लाख और घायलों को 50 हजार मुआवजे की घोषणा

टेन न्यूज नेटवर्क

लखनऊ (08 नवंबर 2024): हरदोई के बिलग्राम क्षेत्र में बुधवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत और 4 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। हादसा उस वक्त हुआ जब एक ऑटो और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की है और मृतकों के परिवारों के प्रति शोक जताया है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाने का आदेश दिया है और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी निर्देशों में उन्होंने हरदोई जिला प्रशासन को मौके पर पहुँचकर राहत कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही मृतकों के परिवारों को ₹2 लाख और गंभीर रूप से घायलों को ₹50 हजार की आर्थिक सहायता तुरंत प्रदान करने के निर्देश भी दिए हैं।

इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन करने की जरूरत पर बल दिया है।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।