टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (08 नवंबर 2024): दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने एक बयान में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में दिल्लीवासियों ने एक बार फिर से आम आदमी पार्टी के विधायकों का असली और आराजक चेहरा देखा है, और अब जनता उन्हें शीघ्र ही उचित जवाब देने के लिए तैयार है।
प्रवीण शंकर कपूर ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज, विधायक सोमनाथ भारती और अखिलेश पति त्रिपाठी ने हाल ही में विभिन्न स्थानों पर छठ पूजा की व्यवस्थाओं में हस्तक्षेप करने की कोशिश की, जो दिल्लीवासियों के लिए शर्मनाक था। उन्होंने कहा, “यह पहला मौका नहीं है, जब दिल्लीवासियों ने किसी पूजा समारोह को राजनीति का शिकार होते देखा है। इन विधायकों ने पूजा समारोहों को अपने राजनीतिक एजेंडे के तहत बाधित करने की कोशिश की।”
इसके अतिरिक्त, भाजपा प्रवक्ता ने बवाना विधायक जयभगवान उपकार और दिल्ली कैंट विधायक वीरेन्द्र कादयान पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जयभगवान उपकार को दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों के साथ मारपीट करते हुए देखा गया, जो पूरी दिल्ली के लिए एक घिनौनी घटना थी। वहीं, वीरेन्द्र कादयान पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपने बेटे द्वारा लूटपाट और मारपीट की घटनाओं में संलिप्त होने पर उसका बचाव किया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि आम आदमी पार्टी अपने विधायकों को किस तरह की राजनीतिक संस्कृति सिखा रही है।
प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि दिल्ली की जनता अब पूरी तरह से जागरूक हो चुकी है और जल्द ही इन विधायकों को उनका हक़ मिलेगा। उन्होंने दिल्लीवासियों से अपील की कि वे इस तरह के आराजक तत्वों को पहचानें और आगामी चुनावों में उनका कड़ा जवाब दें।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।