सुप्रीम कोर्ट में नए नियमों की शुरुआत, राष्ट्रपति से मिली मंजूरी

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (07 नवंबर, 2024): सुप्रीम कोर्ट के नए नियमों को राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई है, जिसके बाद अब सुप्रीम कोर्ट में कार्यप्रणाली में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। इन बदलावों के तहत, सुप्रीम कोर्ट में दो सत्र होंगे। इसके अलावा, केस फाइलिंग, सुनवाई के तरीके और छुट्टियों के नियमों में भी बदलाव किया गया है।

नए नियमों के तहत, अब सुप्रीम कोर्ट में एक वर्ष में आंशिक कार्य दिवस अवकाश की संख्या 95 दिनों से अधिक नहीं होगी। इससे कोर्ट के कामकाजी घंटों में वृद्धि हो सकती है, जिससे जल्द न्याय मिलने की संभावना बढ़ेगी। ”न्यायाधीश’ शब्द का उपयोग किया जाएगा, जो कि पहले ‘अवकाश न्यायाधीश’ के रूप में होता था।

सुप्रीम कोर्ट के अनुच्छेद 32 के तहत याचिका दाखिल करने और सुनवाई के तरीकों में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। इन संशोधनों को संविधान के अनुच्छेद 145 के तहत सुप्रीम कोर्ट (दूसरा) संशोधन अधिनियम 2024 के तहत लागू किया गया है। यह नया अधिनियम, 2013 में पारित सुप्रीम कोर्ट अधिनियम को संशोधित करते हुए लाया गया है।

सुप्रीम कोर्ट की कार्यप्रणाली में यह बदलाव न्याय की गति को तेज करने और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से किए गए हैं। नए नियमों के लागू होने से न केवल वकील और न्यायिक अधिकारी, बल्कि आम नागरिकों को भी अदालत में न्याय मिलने की प्रक्रिया में तेजी देखने को मिल सकती है।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।