टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (07 नवंबर 2024): नेशनल टूथब्रशिंग डे मौखिक स्वास्थ्य के लाभों के लिए जष्न मनाने, बूढ़े और युवा सभी के लिए मौखिक स्वच्छता को दुनिया भर मे बढावा देने का दिन है, ताकि मौखिक स्वास्थ्य के महत्व को और दंत विशेषज्ञों द्वारा सुझाए गये अच्छे टूथब्रशिंग की आदतों को बढ़ावा दिया जा सकें। यह कार्यक्रम 2015 मे माता-पिता और बच्चांें को शिक्षित करने के लिये शुरू किया था, जिसके माध्यम से बताया गया है कि व्यक्ति को कम से कम 2 मिनट के लिये प्रतिदिन 2 बार ब्रष करना चाहिए।
इस अवसर पर आईटीएस डेंटल कॉलेज, मुरादनगर, गाजियाबाद ने संस्थान और शिविर स्थल पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया। संस्थान की डेंटल ओपीडी में आने वाले स्कूली बच्चों और मरीजों को निशुल्क ओरल हेल्थ किट का वितरण किया गया। इसके साथ ही सभी स्कूली बच्चों एवं मरीजों को संस्थान के दंत विशेषज्ञों द्वारा उचित टूथब्रश करने की तकनीक का प्रदर्शन ब्रशिंग मॉडल और टूथब्रश की मदद से किया गया। संस्थान की डेन्टल ओपीडी में सभी मरीजों को जागरूक करने के लिए एक नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया। इसके साथ ही ग्राम नेकपुर में और विभिन्न स्थानों पर आयाजित शिक्षित स्थल पर आये मरीजों को मौखिक स्वास्थ्य की देखभाल के बारे मे जानकारी दी गई और सभी मरीजों को आवष्यक उपचार भी बताया गया। अंत मे मरीजों के बेहतर उपचार के लिए आईटीएस डेन्टल कॉलेज मे रेफर किया गया।
इस सफल कार्यक्रम के लिये सभी ने आई0टी0एस0 – द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ0 आर0पी0 चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।