टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (07 नवंबर 2024): छठ पूजा के अवसर पर आयोजित एक विशेष प्रेस वार्ता में भाजपा ने दिल्ली सरकार पर बिजली आपूर्ति के क्षेत्र में घोटाले के गंभीर आरोप लगाए हैं। इस वार्ता में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सांसद बांसुरी स्वराज और लीगल सेल के संयोजक तबरेज मैलावत ने भाग लिया और दिल्ली सरकार की कार्यप्रणाली पर तीखा हमला बोला।
वीरेंद्र सचदेवा ने प्रेस वार्ता की शुरुआत करते हुए कहा कि गोवर्धन पूजा की तरह ही छठ भी प्रकृति के सम्मान का पर्व है और उन्होंने सभी को छठ पूजा की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद, उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने निजी कंपनियों के साथ मिलकर बिजली आपूर्ति के नाम पर एक बड़ा खेल खेला है, जिसका सीधा असर दिल्ली के खजाने और आम जनता की जेब पर पड़ रहा है। उन्होंने दावा किया कि इस घोटाले का पहला असर दिल्ली के खजाने पर और दूसरा आम नागरिकों के बिजली बिल पर पड़ता है, जिससे जनता को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है।
सचदेवा ने बताया कि दिल्ली में तीन प्रमुख पावर डिस्कॉम कंपनियां (बीएसईएस, बीवाईपीएल, और एनडीपीएल) हैं, जिनमें निजी कंपनियों की हिस्सेदारी 51% और दिल्ली सरकार की हिस्सेदारी 49% है। ये कंपनियां बिजली की आपूर्ति करती हैं, लेकिन भाजपा ने आरोप लगाया है कि इन कंपनियों के माध्यम से आम उपभोक्ताओं से अधिक पैसे वसूले जा रहे हैं और यह पैसा नेताओं की जेबों में जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह मामला शराब नीति, स्वास्थ्य और शिक्षा घोटाले से भी बड़ा है और इसमें दिल्ली की जनता को लूटने का कार्य किया जा रहा है।
सचदेवा ने विस्तार से बताया कि ये तीनों कंपनियां एनटीपीसी और एनएचपीसी जैसी सरकारी कंपनियों से बिजली खरीदती हैं और ट्रांसको के माध्यम से बिजली की आपूर्ति करती हैं। उन्होंने कहा कि इन कंपनियों ने यह सुनिश्चित किया है कि पूरा पैसा वापस न हो, तो बिजली कट जाएगी और इसके नियम का उल्लंघन करके भ्रष्टाचार किया जा रहा है। एनडीपीएल को छोड़कर अन्य दो कंपनियों ने दिल्ली सरकार को लाभ देने के बजाए अपना व्यक्तिगत मुनाफा बढ़ाने का काम किया है।
प्रेस वार्ता में बांसुरी स्वराज ने कहा कि यह मामला केवल वित्तीय अनियमितता नहीं है बल्कि इसमें कानूनी जाँच की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा इस मुद्दे को कानूनी रूप से भी उठाएगी और दिल्ली की जनता के अधिकारों की रक्षा करेगी। लीगल सेल के संयोजक तबरेज मैलावत ने भी इस मामले में कानूनी पहलुओं की जांच की प्रतिबद्धता जाहिर की और कहा कि पार्टी इस मामले को अदालत तक ले जाएगी।
इस तरह, भाजपा ने दिल्ली सरकार पर बिजली आपूर्ति के क्षेत्र में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता के हितों की अनदेखी की जा रही है और इसका खामियाजा दिल्ली के उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। भाजपा ने आम जनता के हितों की सुरक्षा का आश्वासन दिया है और कहा है कि वे इस मामले की पूरी तरह से जाँच करवा कर दोषियों को सजा दिलाएंगे।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।