टेन न्यूज नेटवर्क
अल्मोड़ा (04 नवंबर 2024): देवभूमि उत्तराखंड से सोमवार सुबह बस हादसे की खबर सामने आई है। बता दें कि उत्तराखंड में अल्मोड़ा से लगे मर्चुला के समीप एक बस खाई में जा गिरी, जिसमें एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बस गिरने से यात्रियों में चीख पुकार मच गई। जिस समय हादसा हुआ समय बस में लगभग 40 यात्री सवार थी और हादसे में 20 लोगों की मौत मौके पर हो गई।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए अपने एक्स अकाउंट से ट्वीट कर लिखा कि “जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन एवं SDRF की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचाने हेतु तेजी से कार्य कर रही हैं। आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए हैं।”
रामनगर के लिए बस निकली थी। इसी दौरान सल्ट के कपी के पास चाल ने बस से नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद बस गहरी खाई में जाकर गिर गई। बस गिरने से यात्रियों में चीख पुकार मच गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस की टीम राहत और बचाव में जुटी हुई है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।