छठ घाट पर जाने वाले रास्ते के बंद होने से दलित समाज को परेशानी

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (3 नवंबर, 2024): दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने चिराग दिल्ली और कालकाजी क्षेत्र में छठ घाट जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया है, जिससे वहां रहने वाले दलित समाज और पूर्वांचल से आए लोगों को पूजा करने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह रास्ता वर्षों पुराना है और इस बार DDA ने इसे बंद कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार और बीजेपी की मिलीभगत के कारण गरीब लोगों को छठ मैया की पूजा करने से रोका जा रहा है।

2019 में भी हुई थी ऐसी घटना:

मंत्री ने बताया कि यह रास्ता 2019 में भी बंद किया गया था, जिसके खिलाफ लोगों ने आंदोलन किया था। उस समय DDA ने माफी मांगकर रास्ता खोला था।

2024 में फिर से समस्या:

सौरभ भारद्वाज ने चेतावनी दी है कि अगर रास्ता नहीं खोला गया तो वे फिर से आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि गरीबों की आस्था को नजरअंदाज करना गंभीर मुद्दा है और DDA के अधिकारियों को अपनी गलती स्वीकार करनी पड़ेगी।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।