महाकुंभ 2025: श्रद्धालुओं के लिए अमृत कलश और क्रांतिकारियों की गाथा का प्रदर्शन

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (03 नवंबर, 2024): महाकुंभ 2025 के लिए प्रयागराज में तैयारियाँ तेज हो गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार इस बार महाकुंभ को पहले से भी अधिक विराट और भव्य बनाने में जुटी है। इस विशेष आयोजन में इलाहाबाद संग्रहालय ने कुछ खास योजनाएँ बनाई हैं, जिनमें अमृत कलश का दृश्यांकन शामिल है।

संग्रहालय ने मेला प्रशासन से 12 हजार वर्ग फुट जमीन की मांग की है, जहां अमृत कलश से टपकती बूंदों का दृश्य श्रद्धालुओं के लिए बनाया जाएगा। यह न केवल एक आकर्षण का केंद्र होगा, बल्कि इसे सेल्फी प्वाइंट के रूप में विकसित किया जाएगा, ताकि श्रद्धालु इस अद्भुत क्षण का आनंद ले सकें। इस योजना का उद्देश्य महाकुंभ के पौराणिक महत्व को दर्शाना है।

इसके साथ ही, संग्रहालय में दुनिया की पहली ऐसी वीथिका बनाई जा रही है, जहां 1857 से आजादी तक के प्रमुख क्रांतिकारियों की गाथाएँ प्रदर्शित की जाएंगी। इस वीथिका में मंगल पांडे से लेकर चंद्रशेखर आजाद तक के सभी प्रमुख क्रांतिकारियों की जानकारी मिलेगी। संग्रहालय के डिप्टी क्यूरेटर डॉ. राजेश मिश्रा के अनुसार, यह प्रदर्शनी क्रांतिकारियों के बलिदान और संघर्ष को जीवंत रूप में प्रस्तुत करेगी।

इस वीथिका में डिजिटल और आलेखों के माध्यम से क्रांतिकारियों की कहानियाँ बताई जाएंगी, जिससे लोग उस समय की घटनाओं को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे। यह प्रदर्शनी न केवल इतिहास को जीवंत बनाएगी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनेगी।

महाकुंभ 2025 की ये तैयारियाँ निश्चित रूप से श्रद्धालुओं के अनुभव को और भी खास बनाएँगी, और उन्हें भारतीय कला, संस्कृति और स्वतंत्रता संग्राम की महक महसूस कराएँगी।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।