AAP सरकार पर रोजगार छीनने का आरोप, BJP ने दी आंदोलन की चेतावनी

L

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (03 नवंबर 2024): दिल्ली में 10,000 मार्शल्स और सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स के रोजगार को लेकर राजनीतिक विवाद गहरा गया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक हस्ताक्षर से इन वॉलंटियर्स के परिवारों की रोज़ी-रोटी छीन ली गई है।

उन्होंने बताया कि जब यह समस्या सामने आई, तो सभी सांसदों ने उपराज्यपाल से मिलकर निवेदन किया कि इन वॉलंटियर्स को वापस रोजगार पर लगाया जाए। उपराज्यपाल ने 1 नवंबर से इनकी बहाली का आदेश दिया और दिल्ली सरकार को इनकी नियमितीकरण के लिए प्रस्ताव भेजने को कहा था।

हालांकि, 2 नवंबर तक दिल्ली सरकार की ओर से कोई प्रस्ताव नहीं भेजा गया, जिससे बीजेपी नेता यह निष्कर्ष निकालते हैं कि ‘AAP’ सरकार इन गरीबों की मदद नहीं करना चाहती।

सचदेवा ने मुख्यमंत्री अतीशी को चेतावनी दी कि अगर 3 नवंबर की शाम तक प्रस्ताव नहीं भेजा गया, तो BJP कार्यकर्ता इन वॉलंटियर्स के अधिकारों के लिए आवाज उठाएंगे और AAP का घेराव करेंगे। उनका कहना है कि AAP गरीबों और श्रमिकों के खिलाफ है और अपने परिवार का पेट भरने के लिए संघर्ष करने वालों के खिलाफ भी है। राजनीतिक तनाव और बढ़ने की आशंका के बीच, यह मामला अब दिल्ली में गरमाता नजर आ रहा है।